कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को देर रात रघवापुर के समीप एक बदमाश को घेर लिया। आरोपी पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगा। पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंझनपुर व पइंसा इलाके से लगातार निजी गोशाला व घरों के बाहर से पालकों की भैंसें चोरी हो रही थीं। आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार की रात को शमसाबाद निवासी राहुल यादव पुत्र मुन्नालाल यादव के दरवाजे पर बंधी तीन भैंस चोर खोल ले गए। राहुल यादव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपी चिह्नित हो चुके थे। गुरुवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी फिरोज पुत्र जहीर निवासी तुर्तीपुर, करारी गुड्डू पुत्र तूफान और दिलशाद पुत्र मुन्ना निवासीगण रहीमपुर मो...