उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव। सदर कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने करोवन गांव के पास से शुक्रवार दोपहर चैन लूट के आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चैन, लूट में प्रयुक्त बाइक व तमंचा बरामद किया गया। गुरुवार दोपहर आवास-विकास क्रॉसिंग के पास लखनऊ की महिला के साथ चेन लूट की वारदात हुई थी। शुक्रवार दोपहर लूट का आरोपी करोवन-परियर मार्ग पर सिकन्दरपुर के पास देखा गया। संयुक्त टीम की घेराबंदी में उसने फायर करते हुए बाइक से भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष कुमार लोध (27) पुत्र सर्वेश लोध निवासी बसनोहा थाना पुरवा बताया।...