प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- कुंडा, संवाददाता। दिनदहाड़े चौराहे पर युवक को दौड़ाकर गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश घायल हुआ और चार भाग निकले। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के बाद जेल भेजा। फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है। महेशगंज थाना क्षेत्र के अन्नावां गांव निवासी पिंटू सरोज का पांच जून शाम घर से बुलाकर चौराहे पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मारी। जानलेवा धमकी देते हुए कार से बदमाश भाग निकले। मामले में शुक्रवार रात महेशगंज एसओ मुकेश सिंह, बाघराय एसओ प्रदीप कुमार बदमाशों की तलाश में थे तभी लोसनापुर चौराहे के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें वीरेंद्र कुमार निवासी थरिया सांगीपुर के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी लोग भाग निकले। पुलिस ने घायल वीरेंद्र का इलाज कराने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा। जबकि मौके से भागे...