कानपुर, जुलाई 22 -- कानपुर देहात,संवाददाता। देवराहट थाना क्षेत्र के रसूलपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में सोमवार देर रात गोली लगने से घायल एक गोकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि पिता पुत्र सहित उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर मौके से फरार उसके साथियों की तलाश में छापेमारी शुरू की है। देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर भट्ठे के पास गत 20जुलाई को हुई गोकशी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की छानबीन व गोकशो की तलाश कर रही थी।सोमवार रात में रसूलपुर के जंगल की ओर कुछ गोकशो को देखे जाने की सूचना पर देवराहट थाने में तैनात एसआई शिव बहादुर सिंह, एसआई राजेश यादव व एसआई इक़बाल हुसैन ने पुलिस कर्मियों के साथ गोकशोकी घेरा...