नोएडा, अक्टूबर 10 -- दनकौर, संवाददाता। चपरगढ़ गांव के समीप गुरुवार की देर रात दनकौर पुलिस ने मुठभेड़ में गो तस्कर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान उसको गोली लगी। तस्कर के अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने गुरुवार देर रात वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उस की घेराबंदी की। आरोप है कि इसके बाद बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी की पहचान राजा ( 23 वर्ष ) निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ हाल पता ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जिला हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बदमाश पर पूर्व में गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी मुने...