फिरोजाबाद, फरवरी 10 -- शिकोहाबाद में शनिवार की रात पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक बदमाश भाग गया। पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुए। 20 दिसंबर को गेस्ट हाउस संचालक के कुछ लोगों ने 1 लाख रुपये पार कर दिए थे। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस तभी से तलाश लगी हुई थी। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अपाचे बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। लिस की टीम ने मैनपुरी रोड पर गिर्राज कोल्ड स्टोरेज के पास बदमाशों की घेराबंदी कर ली। जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम को देखकर बदमाश बाइक से भागने लगे। बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से ...