औरैया, नवम्बर 7 -- थाना कोतवाली औरैया, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की दो वारदातों का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम थाना कोतवाली क्षेत्र में करीब साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे मोबाइल स्नैचिंग की दो घटनाएं हुई थीं। पहली वारदात भोले मंदिर के पास हुई, जहां नारायणपुर निवासी अखिलेश गौतम का मोबाइल तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिया था। दूसरी घटना जेसी चौराहा से जालौन चौराहा मार्ग पर हुई, जहां मनीष पुत्र मुन्नूल...