रामपुर, मार्च 3 -- मिलकखानम थाना क्षेत्र स्थित पीपली वन में खैर की लकड़ी काटकर ले जा रहे लोगों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान वन तस्कर बाइकों पर लदी खैर की लकड़ी को छोड़कर फरार हो गए थे। वन कर्मियों ने लकड़ी को बरामद कर सलारपुर चौकी ले आए थे। मामले में अब पुलिस ने तस्करों को चिह्नित किया। जिसके बाद पुलिस ने जसवंत सिंह उर्फ जस्सी निवासी कंगनगढ़ी, देवू निवासी गुलाब का मझरा, सुखविंद्र सिंह सुक्खी निवासी अज्जूवाला, सोनू और गुरुमेल निवासी कंगनगढ़ी, अमर जीत उर्फ उमरी और जोगी निवासी झून्नी का मझरा जिला ऊधमसिंह नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...