बिजनौर, मई 14 -- बढ़ापुर पुलिस ने सोमवार रात चांद की हत्या कर फरार हुए चाचा जुल्फिकार और उसके बेटे रिहान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलाह और कार बरामद की है। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव अल्हैदादपुर खजवा उर्फ बेनीपुर कोपा निवासी 16 वर्षीय चांद पुत्र वाहिद सात मई को शाम सात बजे घर से लापता हो गया था। नौ मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 11 मई को थाना धामपुर क्षेत्र में रामगंगा नहर के पास गुमशुदा चांद का शव बरामद हुआ था। जिसके गले पर चोट के निशान पाए गए। विवेचना के दौरान चांद की हत्या कर शव नहर में फेंकने में रिश्ते का चाचा जुल्फिकार, उसका पुत्र रिहान, नईम और दानिश पुत्र बरकत के नाम प्रकाश में आए थे। सोमवार रात बढ़ापुर पुलिस गांव इस्लामाबाद चौराहे पर चेकिंग व गस्त कर रही थी। इस दौरान नगीना की तरफ एक कार तेज रफ्तार ...