मथुरा, सितम्बर 29 -- थाना नौहझील पुलिस की शनिवार रात अंतर्राज्यीय गो-तस्करों से अहमदपुर रोड पर मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस की पैर में गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गये। इनके कब्जे से असलाह, गोवध करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर उपचार को भर्ती कराया। सीओ मांट आशीष शर्मा ने बताया कि शनिवार रात थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा, एसएसआई संजज कुमार, उप निरीक्षक अंकित कुमार, अशेष कुमार, संदीप राणा पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस टीम सटीक सूचना पर रात करीब पौने एक बजे कौलाहर से अहमदपुर रोड पर गढ़ी कौलाहर वाले मार्ग खेत में गाय को घेर कर खेत में काटने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस को देख गोकशी का प्रयास कर रहे युवक फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की घेराबंदी कर जबावी फायरिंग में पैर में गोली लगने ...