मथुरा, दिसम्बर 2 -- थाना बलदेव व एसओजी टीम से बलदेव क्षेत्र में सोमवार रात हुई मुठभेड़़ के दौरान हत्या के आरोप में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर की बोलेरो गाड़ी बरामद कर उपचार को भिजवाया। घायल शातिर बदमाश व शूटर है। सोमवार रात थाना बलदेव पुलिस व एसओजी टीम क्षेत्र में वांछित इनामियों की तलाश में गश्त पर थी, तभी सूचना पर देर रात पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन-140 पर बने अंडरपास के समीप चेकिंग शुरू की। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जबावी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...