शामली, मई 3 -- सभासद के घर फायरिंग प्रकरण में वांछित हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। शुक्रवार की देर रात गांव अलीपुर के जंगल में पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने मौके से हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी निवासी मोहल्ला आर्यपुरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात सभासद रईस अहमद क...