वाराणसी, अक्टूबर 27 -- बड़ागांव, संवाद। वीरापट्टी रेलवे स्टेशन पर रविवार रात बड़ागांव थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में हत्या आरोपी पुआरी कला निवासी तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा उर्फ शनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। उसके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि पुआरी कला में बीते 26 जनवरी को बुजुर्ग रामकुंवर की हत्या में तेज बहादुर पटेल नामजद था। हत्या के बाद से वह मुंबई में छिपकर रहता था। इधर बीच वह बड़ागांव आया था। रविवार रात वीरापट्टी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुंबई भागने के फिराक में था। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों की ओर से चलाई गई गोली तेजा के पैर में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। डी...