सहारनपुर, जनवरी 14 -- गंगोह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक शातिर वांछित बदमाश के पैर में गोली लग गई किसे घायल अवस्था में गंगोह सीएससी में भर्ती कराया गया है। सीओ अशोक सिसोदिया के अनुसार वंचित बदमाश मुनव्वर उर्फ माना उत्तर इलियास गांव पीर माजरा का निवासी है जो गंगो गैंगस्टर में वांछित चल रहा है उसके ऊपर वह गोकशी के भी कई केस पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार उक्त मुठभेड़ ‌छखेड़ा रोड पर घटित हुई, जबकि पुलिस गश्त पर निकली थी कि अचानक बुड्ढा खेड़ा रोड से आया ब बाइक सवारी वर्क युवक पुलिस को देख मुड़कर भागने लगा तो कुछ दूरी पर जाकर उसकी बाइक फिसल गई उसने तुरंत पुलिस पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा जिसे पुलिस ने तुरंत सीएचसी गंगोह पर भिजवाया उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व दो व खोखे और एक जिंदा क...