गाज़ियाबाद, जून 21 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में बीते माह हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुलफराज खान उर्फ अतुल पुत्र सलीम खान निवासी नंदनगरी है, जिसे शनिवार सुबह डीएलएफ कट के पास से पकड़ा गया है। आरोपी आठ मई को अपने साथी अदनान के साथ क्षेत्र में वारदात की फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस के रोकने पर अदनान ने गोली चला दी थी। पुलिस की गोली लगने से अदनान घायल हो गया था, जबकि गुलफराज भाग गया था। मुखबिर की सूचना पर गुलफराज को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के तीन केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...