मुरादाबाद, मई 31 -- थाना क्षेत्र के रानी नागल के पास शुक्रवार आधी रात को जंगल में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर सील कर दिया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने और अवैध तमंचा रखने के आरोप में केस भी दर्ज किया है। शुक्रवार की आधी रात को सिरसवां दोराहा पुलिस चौकी उप निरीक्षक पंकज राठी, प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल रवि कुमार, अनूप कुमार और कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने गांव रानी नांगल के रास्ते पर बदमाश के छिपे होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो निजी ट्यूबवेल की आड़ में एक व्यक्ति दिखाई दिया। उससे रात में खड़े होने का कारण पूछा तो भागने लगा। पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया।...