सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- गंगोह रोड पर पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा साथी फरार हो गया। सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह मंगलवार की रात्रि गंगोह रोड पर गस्त कर रहे थे तो गंगोह की ओर से आते एक बाइक पर दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवकों ने पुलिस पर फायर कर खेतों के रास्ते फरार होने लगे, पीछा करने पर दोनों बदमाश एक खेत में जा पहुंचे जहां पर बाइक फिसलने के बाद गिरे बदमाशों ने पुलिस पर फिर फायर किए। जवाबी फायर में पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई वहीं दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान दीपक पुत्र प्रमोद गांव मरमऊ थाना नकुड के रूम में हुई है ।दीपक पर नकुड थाने में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...