बुलंदशहर, मई 27 -- अनूपशहर में दो दिन पूर्व किसान से धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये छीनने वाले मुरादाबाद के दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया है कि अनूपशहर पुलिस गंगा पुल बैरियर पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस देखकर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। तभी उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई। जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश की पहचान हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी कमला विहार पीतल नगरी थाना कटघर मुरादाबाद, दूसरे बदमाश की पहचान अनुज वर्मा पुत्र शशि कुमार वर्मा कमला विहार पीतल नगरी मुरादाबाद क...