फिरोजाबाद, मई 27 -- थाना मटसैना पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में दबोच लिया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर भी किया, लेकिन पुलिस ने इसके बाद घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ा। उपनिरीक्षक प्रशांत माठा हमराहों के साथ में गश्त पर थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस रोड चौराहा पर गश्त के दौरान जानकारी मिली कि कुंदन की ठार गांव की तरफ से एक व्यक्ति असलाह लेकर आ रहा है। पुलिस ने वहां पर घेराबंदी कर ली, जब पुलिस ने उसे रकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी तथा वापस कुंदन की ठार की तरफ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दतावली अंडरपास पुल के निकट पकड़ लिया। आरोपित ने अपना नाम रंजीत उर्फ पप्पे यादव निवासी दतावली थाना मटसैना बताया। उसके पास से एक तमंचा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...