वाराणसी, जुलाई 15 -- बड़ागांव, संवाद। फुलवरिया-कुंभापुर मोड़ (बड़ागांव) के पास सोमवार देर रात बड़ागांव पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गो तस्कर महमूदपुर (बरसठी) निवासी रियाज उर्फ बिल्ला को धर दबोचा। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा, दो कारतूस बरामद हुआ है। एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि नौ जुलाई को बड़ागांव पुलिस ने चक खरावन गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक पिकअप में लदे नौ गोवंश मिले थे। तस्कर चकमा देकर भाग निकला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार रात तस्कर अपने एक साथी से मिलने आने वाला है। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ कुंभापुर मोड़ के पास घेराबंदी की। मुठभेड़ में रियाज को धरदबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि पिकअप में भरकर बिहार के दुर्गावती के दरौली गांव निवासी गोविंद सिंह के यहां मवेश...