औरैया, जनवरी 8 -- औरैया, संवाददाता। आपराधिक मुकदमों में वांछित गैंगस्टर सहित 18 मुक़दमों का आरोपी मुबारक हुसैन उर्फ राजा को बुधवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बुधवार रात थाना अजीतमल, एसओजी और सर्विलांस टीम ने एनएच-19 लिंक रोड के बाबरपुर-रसूलपुर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी करीब 1:20 बजे बाबरपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, जिस पर चालक ने बाइक मोड़कर पीछे की ओर भागने का प्रयास किया। हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई। अपने को घिरता देख आरोपी मुबारक हुसैन उर्फ राजा ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। ...