अलीगढ़, सितम्बर 13 -- जवां, संवाददाता। जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर चोर-लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी (तृतीय) के कुशल मार्गदर्शन में थाना जवां पुलिस व एन्टी थेफ्ट की संयुक्त टीमों द्वारा थाना जवां की अमरौली चौकी क्षेत्र स्थित अमरौली-बरौली रोड पर ग्राम पोहिना मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अलीगढ़ की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने बाइक को तेजी से समस्तपुर कोटा जा रहे रास्ते पर मोड़कर दौडा दिया, इस पर पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो हडबड़ी में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। बाइक से गिरते ही आरोपियों ने तमंचा से पुलिस टीम पर फायर कर दिया...