वाराणसी, सितम्बर 12 -- वाराणसी/ बड़ागांव, हिन्दुस्तान टीम। बड़ागांव थाने की पुलिस ने गुरुवार भोर में मुठभेड़ के बाद ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी बदमाशों के कब्जे से एक कार, तमंचा और लूट का मोबाइल बरामद मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन हरहुआ की ओर तेज गति से जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत है। इस पर प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागांव ने टीम के साथ हरहुआ और कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान संदिग्ध वाहन पुलिस टीम को देखकर रिंग रोड की तरफ भागा, जहां सड़क किनारे रखे बालू से टकराकर रुक गया। वाहन से तीन व्यक्ति उतरे, जिनमें से दो खेतों की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने...