हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई। देर रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक टप्पेबाज को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बदमाश के पास से नगदी और बाइक बरामद हुई। सीओ रविप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर कन्नौज में लूट, गैंगेस्टर समेत कई संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। कुंवरियापुर निवासी श्रवण चौधरियापुर बीते गुरुवार को मोड़ स्थित मायरा अस्पताल में बहू को भर्ती कराने के बाद बाहर चाय लेने रहे थे। इसी दौरान हरपालपुर साइड से पहुंचे बाइक सवार दो लोगों ने उनसे सांडी जाने के लिए रास्ता पूंछा। इसके बाद श्रवण को बाइक पर बैठाकर सांडी रोड पर तिराहा पर छोड़कर चले गए । श्रवण के मुताबिक इस दौरान उसकी जेब में बहू के इलाज के लिए पड़े बीस हजार रुपये शातिर टप्पेबाजी कर गायब हो गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। ...