हापुड़, मई 29 -- थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में नया बाइपास के अंडरपास पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कैंटर में सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। वहीं अन्य तीनों को कैंटर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि सिंभावली थानाध्यक्ष सुमित तोमर अपनी पुलिस टीम के साथ बुधवार की सुबह को क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से गश्त और चैकिंग कर रहे थे। तभी सिखैड़ा अंडरपास के पास एक कैंटर आता दिखाई दिया, जो पुलिस के रोकने पर नहीं रूका। पुलिस को संदेह हुआ पीछा करने लगे, तभी कैंटर में बैठे वसीम निवासी शिवालखास मेरठ ने पुलिस पर फायर झोंका, पुलिस ने आत्म सुरक्षा में बदमाशों पर फायर कर दिया। जिससे आरोपी वसीम के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद अन्य तीन आरोपी मौके से भागने लगे, ...