सहारनपुर, नवम्बर 20 -- अपराध पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा, चार कारतूस, जिंदा गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किया है। फिलहाल उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ डम्पिंग यार्ड ग्राम नल्हेड़ा से ग्राम सलरी जाने वाले मार्ग पर वांछित अपराधियों की तलाश में मामूर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डंपिंग यार्ड के पास जंगल में ईख के खेत में कुछ संदिग्ध व्यक्ति गोकशी करने की फिराक में हैं। उक्त स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने जब खेत में घुसने का प्रयास किया गोतस्करों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जिसके बाद...