सहारनपुर, सितम्बर 24 -- बेहट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकश को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने तमंचा, दो कारतूस, गोकशी के उपकरण व बाइक बरामद की है। बुधवार को थाना बेहट पुलिस टीम द्वारा मंडोरा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पिठोड़ी मंडोरा की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसल गई। इस दौरान हुए मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायलव हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। सीओ ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान परवेज उर्फ बिल्ला पुत्र भूरा निवासी पाज रायपुर थाना बेहट के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...