सहारनपुर, नवम्बर 18 -- सोमवार रात गोवंशों को लेकर जा रहे गोकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक गोकश घायल हो गया। जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल के कब्जे से दो गोवंश, तमंचा, दो कारतूस, गोकशी के उपकरण, वाहन बरामद किया। आरोपी गोकशी के कई मामलों में वांछित चल रहा था। सोमवार रात बड़गांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौरा पुलिस चैक पोस्ट के समीप मोहम्मदपुर गांव रजवाहा पटरी पर गोवंश से लदे वाहन को रुकने का इशारा किया। बदमाश वाहन छोड़कर खेतों के रास्ते भागने लगे। पुलिस की घेराबंदी पर आरोपियों ने फायर कर दिया। बचाव के दौरान पुलिस की गोली फाजिल पुत्र अब्बास ऊर्फ बिल्ला निवासी चरहो थाना रामपुर मनिहारान घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से दो गोवंश, तमंचा, दो कारतूस और वाहन...