वाराणसी, मई 19 -- कछवांरोड। चक्रपानपुर (मिर्जामुराद) गांव से रविवार को मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों पशु तस्कारों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार पशु तस्कर चक्रपानपुर गांव निवासी मोनू कुमार और राहुल कुमार बिन्द ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि संगठित रूप से गोवंश की तस्करी करते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों से मवेशी लाते थे। इसके बाद कोषड़ा-चक्रपानपुर गांव मवेशियों को इंजेक्शन लगाते थे। जिससे वह अर्धबेहोशी की अवस्था में हो जाते थे। इसके बाद बिहार के विभिन्न जिलों में पशुओं को भेजा जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...