नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने पुलिस मुठभेड़ और अवैध हथियार बरामदगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी साजिद की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। आरोपी के खिलाफ जारचा थाने में मुकदमा दर्ज है। अभियोजन पक्ष के मुताबित आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, छुरा, गड़ांसा, सिरिंज, इंजेक्शन, रस्सी और एक बाइक बरामद हुई थी। आरोपी सह-आरोपी के साथ मिलकर जाइलोकेन इंजेक्शन के जरिए जानवरों को बेहोश कर उनका कटान करता था। बचाव पक्ष की ओर से तर्क दिया गया कि साजिद अपने भाई बाबू के साथ मीट का वैध व्यवसाय करता है, जिसकी दुकान का लाइसेंस भी विधिवत पंजीकृत है। 26 नवंबर को पुलिस सिविल वर्दी में उसकी दुकान पर पहुंची और पूछताछ के बहाने उसे अपने साथ ले गई और फोन बंद करा दिया। दुकान का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें पुलिस को आरोपी को ले जाते हुए देखा जा सकता है।...