फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने शुक्रवार देर रात आईएमटी क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद पांच हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को काबू किया है। पांव में गोली लगने के चलते उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। एसीपी क्राइम (दो) वरुण कुमार दहिया ने बताया कि आरोपी की पहचान मूलरूप से यूपी के गौतमबुद्ध नगर निवासी 30 वर्षीय भारत उर्फ भालू के रूप में हुई है। वह बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रहता है। साथ ही 12वीं तक पढ़ा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट आदि के करीब छह मुकदमे विभिन्न थानाओं में दर्ज है। उस पर 26 जून को तिगांव निवासी सुमेर पर साथियों के साथ फायरिंग करने और हत्या करने की कोशिश करने का भी आरोप है। वारदात के बाद से फरार चल रहा था। उसपर पांच हजार र...