गुड़गांव, मार्च 1 -- गुरुग्राम। चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने के 20 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक, एक पिस्तौल और आठ खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। शनिवार रात को मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक ललित कुमार को सूचना मिली कि इनामी बदमाश पचगांव से गुरुग्राम की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक टीम का गठन करके दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसमें वह गिर गया। इसके बाद आरोपी पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने लगा। इसमें एक गोली पुलिस कर्मचारी की बुलेट प्रूफ ...