गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट और छिनैती करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। उससे तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक के अलावा सोने की टिक्की बरामद हुई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस शनिवार रात में वसुंधरा सेक्टर दो ए पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार भाग निकला, लेकिन आगे रास्ता न होने की वजह से गिर पड़ा। खुद को घिरता देखकर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम यामीन निवासी वेलकम दिल्ली बताया है। पूछताछ में यामीन ने बताया कि उसने साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पहले प्रहलाद गढ़ी में महिला के गले से चेन खींची थी। चेन को पिघलाकर उसकी टिक्की बना ली थी। वह अपने साथी के साथ...