गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- मुहम्मदाबाद, (गाजीपुर)। स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात सलेमपुर मोड़ से दो अंतर प्रदेशीय शातिर वाहन चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक शातिर घायल हो गया जिसको सीएचसी में भर्ती कराया गया। चोरों के पास से चोरी की एक बोलेरो, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। शातिर चोर बिहार के भभुआ जिले के डुमरी के रहने वाले हैं। सीओ मुहम्मदाबाद सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर पुलिस टीम के साथ सलेमपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बलिया की तरफ से कुछ वाहन चोर गाजीपुर की तरफ इसी रास्ते से जा रहे हैं। आगे बढ़कर रघुवरगंज मोड़ पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक मोड़कर भागने का प्रय...