नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- दिल्ली-एनसीआर में लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से चोरी और झपटमारी किए गए दो मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कौशांबी थाना पुलिस यूपी गेट से सीमांत विहार को जाने वाली रोड पर शुक्रवार की रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक काले रंग की स्कूटी आती दिखाई दी। पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह स्कूटी मोड़कर नर्सरी के पीछे कच्चे रास्ते...