नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, का. सं.। न्यू उस्मानपुर पुलिस ने इलाके में शनिवार रात करीब 2.25 बजे वारदात को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में से दो के पैरों में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि तीन बदमाश पांचवें पुस्ते के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इस पर यमुना खादर इलाके में वाहनों की जांच शुरू की गई। रात में आरोपी वहां पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही गोलियां चलाते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों शाहदरा के नत्थू कॉलोनी निवासी समीर, भगवान खेड़ा निवासी तरुण और मेरठ निवासी कुणाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...