गाजीपुर, नवम्बर 18 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जंगीपुर, बिरनो थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से रसूलाबाद के पास मुठभेड़ के बाद गो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीन तस्कर घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तस्करों के पास से तीन तमंचा, कारतूस, छह गोवंश समेत अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस इनपर केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि बिरनो प्रभारी बालेंद्र कुमार ग्रीनफील्ड रमदोपुर मोड के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार संदिग्ध पिकअप व एक स्कॉर्पियो गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर जंगीपुर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। पिकअप का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया तो वह तेजी से जंगीपुर की तरफ भगाने लगा। इसके बाद बिरनो थानाध्यक्ष ने जंगीपुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बा...