सहारनपुर, जुलाई 31 -- नागल। मंगलवार रात पांडोली रोड पर रेलवे पुल के निकट पुलिस व गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से असलाह, बाइक व गोकशी करने के उपकरण बरामद किया है। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि मंगलवार रात उप निरीक्षक महेश कुमार पुलिस टीम के साथ पांडोली रोड के रेलवे पुल के निकट चेकिंग कर रहे थे। करीब 11:30 बजे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक दौड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा से जवाबी फायर किए तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान फहीम पुत्र याकूब निवासी ग्राम नन्...