गाजीपुर, अगस्त 28 -- मनिहारी। शादियाबाद पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ के बाद एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पैर में गोली लगने पर उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने तस्कर के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। वहीं आठ गोवंश को मुक्त कराया। सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद श्याम जी यादव देर रात को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। हंसराजपुर बाजार के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन आता दिखाई दिया तो रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक चढ़ाने का प्रयास करते हुए यूसुफपुर खड़वा की तरफ भागने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने फोन से चौकी प्रभारी हंसराजपुर को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे के पास घेर लिया। खुद को घ...