गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेट नंबर तीन के पास वाहनों की जांच के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस मंगलवार रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेट नंबर तीन के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर आ रहे युवक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर बाइक मोड कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दायें पैर में गोली लगी। संतुलन बिगड़ने पर बदमाश बाइक समेत रोड पर गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम द...