हरिद्वार, अगस्त 30 -- रावली महदूद गांव में युवक की हत्या की वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया। वजह सिर्फ शक नहीं बल्कि वह रिश्ते भी हैं जिन्हें आरोपी धर्मेंद्र ने खुद बनाया था। आरोपी धर्मेंद्र ने जिस ललित को अपना भाई बताकर मकान मालिक के यहां कमरा लिया और साथ रखा, उसी को शुक्रवार रात मौत के घाट उतार दिया। करीब तीन साल से ललित, धर्मेंद्र और उसके परिवार के साथ रह रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक दोनों हर जगह साथ दिखाई देते थे। बाजार जाना हो या काम पर जाना, दोनों हर जगह एक दूसरे के साथ ही जाते थे। हत्या के बाद पुलिस ने जब धर्मेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे ललित को मारने का जरा सा भी दुख नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...