दिल्ली, जनवरी 31 -- यमुना नदी में प्रदूषण को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को भी इसमें चैलेंज कर दिया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था। नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को यमुना का पानी पीने का चैलेंज दिया है। पानी की तीन बोतलें लेकर केजरीवाल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गैरकानूनी सजा मंजूर है, लेकिन उन्हें ये बोतल का पानी पीना होगा।नायब सिंह सैनी के खिलाफ हो एफआईआर: केजरीवाल चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोज और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले को उठाया और आयोग से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था...