जहानाबाद, मई 7 -- अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी माताओं -बहने के सिंदूर को जो उजाड़ दिया गया था। ऐसे सिंदूर को उजाड़ने वाले आतंकियों को घेरकर ढेर किया है। मुझे देश की सेना के ऊपर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा आज हिंदुस्तान ने बता दिया कि देश की तरफ आंख उठाने वालों को, जो भी भारत से टकराने का प्रयास करेगा उसे चकनाचूर कर दिया जाएगा। वहीं भाजपा जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय ने भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके निर्णय और निर्णायक शक्ति ने 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिक...