नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक शिक्षक के साथ गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की संयुक्त सचिव दीपिका झा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अन्य सदस्यों ने कथित तौर पर मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में डॉ. भीम राव आंबेडकर कॉलेज के अंदर छात्रों का एक ग्रुप एक शिक्षक पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। अब इस मामले पर डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की संयुक्त सचिव दीपिका झा ने उन्हें थप्पड़ मारा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में प्रिंसिपल के कार्यालय के अंदर उन पर हमला किया।...