वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए पोस्ट मामले में वाराणसी के लंका थाने एवं लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का नया वीडियो सामने आया है। एक मीडिया चैनल से बातचीत के वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर कह रही हैं कि उन्हें कोई नोटिस मिला है। उधर, लंका पुलिस का दावा है कि बीते 25 नवंबर को नेहा के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एफ टावर स्थित फ्लैट में दबिश दी गई। नेहा वहां नहीं मिलीं तो दरोगा ने नोटिस चस्पा किया था। नेहा वायरल वीडियो में बता रही हैं कि पहलगाम घटना को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया था। इसे लेकर देशभर में कई जगह उनके खिलाफ शिकायतें दी गईं। बनारस के लंका थाने में 300 शिकायतें पहुंचने की बात सामने आई।...