फरीदाबाद, अगस्त 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य के चलते मुजेसर फाटक को 19 अगस्त से तीन दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान मुजेसर फाटक के पास रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य किया जाएगा। ऐसे में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से आवागमन करने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुजेसर फाटक मार्ग 19 अगस्त को सुबह आठ बजे से 21 अगस्त को शाम आठ बजे तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए सलाह जारी की गई है। मुजेसर रेलवे फाटक को पार कर दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर पहुंचने वाले वाहन चालक निर्धारित दिनों में अन्य मार्ग का इस्तेमाल करें। वह बाटा रेलवे ओवर ब्रिज,नीलम-अजरौंदा रेलवे ओवर ब्रिज या सोहना टी-प्वाइंट से बल्लभगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज होते हुए गंतव्य तक आवागमन करे...