प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोरांव थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात मुजफ्फर गैंग के सक्रिय सदस्य अफजल को चापड़ के साथ तुलापुर अंडरपास के पास गिरफ्तार किया। कौशाम्बी जिले का अफजल गोतस्करी के मामले में वांछित था। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी आदि जिलों में गोवंश पशुओं की खरीद फरोख्त कर तस्करी करता था। एडीसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि अफजल ने 20 मार्च को सोरांव थानाक्षेत्र सेवईत में मवेशियों को लाया था। पुलिस ने गोतस्करी करते समय गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अफजल फरार हो गया था। पुलिस टीम को रविवार की देर रात सूचना मिली कि गोतस्कर अफजल वाराणसी-कानपुर हाईवे के तुलापुर अंडरपास के समीप ख...