मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे मुजफ्फरपुर-एसएसएस हुबली के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी की है। ट्रेन संख्या 05543 मुजफ्फरपुर-हुबली एक्सप्रेस का परिचालन 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से होगा। यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे खुलेगी और सोमवार दोपहर 12.20 बजे एसएसएस हुबली पहुंचेगी। वापसी में 05544 हुबली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार की सुबह 9 बजे एसएसएस हुबली से खुलकर शुक्रवार की सुबह 5 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में दोनों ट्रेनें छह फेरे लगाएगी। यह ट्रेन मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। आज प...