मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार ने लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सुझाव मांगा है। इसपर खबड़ा निवासी शुकदेव ओझा ने डाक से अपना विचार सरकार के अपर सचिव को भेजा है। इसमें छह बिंदू सुझाए गए हैं। पत्र में कहा है कि भू-राजस्व अभिलेख के डिजिटलाइजेशन को बनाए गए साफ्टवेयर में पूर्व से संधारित भू-अभिलेख के खाता, खेसरा, रकबा, चौहद्दी, भूधारी का नाम व जाति में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टी की गई है। इससे प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित है। इसके निदान के लिए नये सिरे से अत्याधुनिक तकनीकी सुधार की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...