मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर से पारू के लिए गुरुवार को पिंक बस की शुरुआत की गई। बस रोजाना इमलीचट्टी बस स्टैंड से सुबह 7:30 बजे खुलेगी, जो ब्रह्मपुरा नाका होते हुए हरचंदा, बड़कागांव, जगिरिया, मंगुरहिया देवरिया, बड़ादाउद होते हुए 9:30 बजे पारू पहुंचेगी। यही बस शाम 3:30 बजे खुलेगी, जो 5:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। कंडक्टर रूपम देवी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से पारू का किराया 71 रुपये, देवरिया का 63 रुपये, बड़कागांव का 36 रुपये निर्धारित किया गया है। गाड़ी चालक रंजीत राउत ने बताया कि बस में सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और आरामदायक सीट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...